728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- पितृपक्ष मैं श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गुफा मंदिर के महामंडलेश्वर

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- पितृपक्ष मैं श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गुफा मंदिर के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री राम प्रवेश दास महाराज द्वारा

पितृपक्ष मैं होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का आज निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गुफा मंदिर के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री राम प्रवेश दास जी महाराज के सानिध्य में कथा व्यास पुराणाचार्य वेदाचार्य श्री अनिल रुद्रा तिवारी तिवारी जी महाराज अष्टादश पुराण प्रवक्ता के मुखारविंद से दिनांक 19 सितंबर 2024 से 25 सितंबर 2024 तक समय दोपहर 12:00 बजे से पितृपक्ष के शुभ अवसर पर अश्विन मास के पावन घड़ी में समस्त पितृों के उत्तम बेकुंठ एवं गौलोक पितृ शांति , नारायणबली त्रिपिण्डी श्राद्ध के साथ- साथ पार्वण श्राद्ध का पावन अनुष्ठान साप्ताहिक पर्यन्त सुनिश्चित है। अपने पूर्वजों के निमित्त उनकी आंत्मशाति हेतु तन-मन-धन से सहयोग करके अपने जीवन को कृतार्थ करें। मुख्य यजमान : विष्णु विश्वकर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीसुधीर अरजरिया जीआरपी थाना प्रभारी विशाल पुरोहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल यजमान रूप कुमार सोनी, कमल मनसुखानी, रमेरा किसनानी (सच्चा सौदा) तारकेश्वर , प. नंदू जोशी , विवेक नागरुलकर, रोहित परमार, हेमा परिहार आशा तोमर, दीपाली दुबे, बलराम मेहता, अनिकेत ठाकुर, रामजी ठाकुर, मोनू श्रीवास्तव अशोक अग्रवाल, राजू अहिरवार, चपा बाई, पवन सिंह धाकड़, त्रिलोक नारायण यादव, मेजर एच. आर. चौधरी व्यवस्थापक : भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, नरेश आसनानी, विष्णु प्रसाद बायम, नवीन रामचंदानी रोहित चौहान, अजय जैन, लच्छवानी परिवार, श्याम कनौजिया, कमलेश लोधी, संतोष रघुवंशी अनिल हुण्डेत, अनिल मराठा, विजय यादव, प्रदीप पचौरी आचार्य पं. रवि पटेरिया - नुक्कड़ वाली माता मंदिर, आचार्य पंडित राजेश शर्मा संत हिरदाराम नगर आप सभी भगवत प्रेमी भक्तगण सादर आमंत्रित है.......

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- पितृपक्ष मैं श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गुफा मंदिर के महामंडलेश्वर Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com