728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- निःषुल्क स्वास्थ्य जांच षिविर में 250 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण और परामर्ष

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- निःषुल्क स्वास्थ्य जांच षिविर में 250 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण और परामर्ष

सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय और जीव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को निःषुल्क स्वास्थ्य जांच षिविर आयोजन हुआ । इसमें विभिन्न बीमारियों के 15 विषेषज्ञ डॉक्टरों ने 250 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण और उन्हें उपचार परामर्ष दिया । यह षिविर साधू वासवानी स्कूल में आयोजित किया गया । इनमें से 103 नेत्र रोगी, यूरोलॉजी के 12, नाक कान गला के 41, दंत रोग के 42 तथा अन्य सामान्य बीमारियों के 52 रोगियों ने डॉक्टरों से सम्पर्क कर रोगों की जांच करवाई तथा उपचार परामर्ष लिया । इनके अतिरिक्त 92 रोगियों की निःषुल्क


पैथालॉजी जांचें भी की गई । मरीजों को उनकी आवष्यकतानुसार दवाईयां भी निःषुल्क प्रदान की गई । ये दवाईयां सेवा सदन अस्पताल और मंगलम फार्मेसी द्वारा उपलब्ध कराई गई । षिविर में उपस्थित डॉक्टरों में जनरल फिजिष्यिन डॉ. सुरेष भम्भानी, डॉ. जी.टी. खेमचंदानी और डॉ. प्रीति मोतियानी, नाक कान गला के डॉ. अनिल जैन और डॉ. अंचल जैन रोगियों की जांच की और परामर्ष दिया । ईको कॉर्डियोग्राफी, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक झांगियानी द्वारा की गई । हड्डी रोग विषेषज्ञ डॉ. सुनील आसवानी, पैथालॉजिस्ट डॉ. समीर सिंह, दंत रोग विषेषज्ञ डॉ. कोमल दासवानी और डॉ. रोषनी ज्ञानचंदानी, नेत्र रोग विषेषज्ञ डॉ. प्रीति बम्हाने, बाल रोग विषेषज्ञ डॉ. दिलीप चोटरानी, यूरोलॉजी विषेषज्ञ डॉ. सी.पी. देवानी, डॉ. सुधीर लोकवानी तथा जनरल सर्जन डॉ. अनिल गर्ग ने अपनी सेवाएं दी । प्रबंधन ट्रस्टी ए.सी. साधवानी ने सभी डॉक्टर्स को संतजी के आषीर्वाद स्वरूप एक सरोपा और स्मृति चिन्ह् भेंट किया । 

इस अवसर पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के मैनेजिंग ट्रस्टी ए.सी. साधवानी ने कहा कि परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी ने अपने जीवन काल में षिक्षित और स्वस्थ समाज की संकल्पना की थी । उनके इस चिंतन को मूर्त रूप देने के लिये संतजी के षिष्य, दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ प्रयत्नषील हैं । उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल तथा समीपस्थ दस जिलों के लोगों को उत्कृष्ट नेत्र सुरक्षा सेवाएं दिलाने के लिये सेवा सदन का एक सर्वसुविधा युक्त नया भवन एयरपोर्ट रोड पर निर्माणाधीन है । उस भवन का निर्माण आगामी छः माह में पूर्ण कर उक्त नया अस्पताल शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं । प्रबंधन ट्रस्टी ने षिविर में आये डॉक्टरों की सेवाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की । इस अवसर पर षिक्षाविद विष्णु गेहानी, ट्रस्टीगण तुलसी आडवानी, के.एल. रामनानी, राजकुमार मूलचंदानी, संत सेवक एल.सी. जनियानी उपस्थित थे । 


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- निःषुल्क स्वास्थ्य जांच षिविर में 250 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण और परामर्ष Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com