AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पितृ पक्ष के पावन पर्व पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा सैनिक कॉलोनी नुक्कड़ वाली माता मंदिर के प्रांगण
में आचार्य विदाई ब्राह्मण भोज के साथ कथा का विश्राम किया गया परम पूज्य कथा व्यास आचार्य अनिल रूद्र महाराज के मुखारविंद से समस्त पितरों का श्रद्धा एवं विधि विधान से पितरों का तर्पण आदि का कार्य कराया आचार्य विदाई मुख्य यजमान पूर्व जिला पंचायत के सदस्य विष्णु विश्वकर्मा द्वारा किया गयापंडित रवि पटेरिया ने समस्त यजमान बंधु एवं नुक्कड़ वाली माता भगवान भोलेनाथ पितृ देवताओं का निर्विघ्नम कार्य संपन्न होने के लिए प्रणाम किया कार्यक्रम में अनेक भक्त यजवान बंधु संभाले तू ही कार्यक्रम में विधि विधान से पूजन करने वाले आचार्य बृजेश भार्गव जी आचार्य पंडित गोविंद राम गर्ग आचार्य जीवन प्रसाद तिवारी आचार्य धर्मेंद्र पटेरिया पंडित संदीप पचौरी आदि लोगों ने विधि विधान से पूजन कराया
0 Comments:
Post a Comment