AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- तिरुपति में लड्डू प्रसाद में मिलावट के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान...
जगनमोहन रेड्डी की तीन पीढियां तक प्रायश्चित नहीं कर सकेंगी..तिरुपति बालाजी में लड्डू में मछली का तेल एवं गौ मास मिलने को लेकर भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान तेलंगाना उन्होंने कहा कि तत्कालीन जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने महापाप किया है, अभी की वर्तमान चन्द्रबाबू नायडू जी की सरकार ने इसकी जांच कराई है जांच करने के बाद रिपोर्ट में सारी बातें देश के सामने आयी है और उनके खिलाफ मैं समझता हूँ की वहाँ की सरकार अपराधिक प्रकरण दर्ज कर रही है विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह ध्यान रखो सनातन धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ मत करो यही खिलवाड़ करने का पाप कांग्रेस करती है उसको जनता जवाब दिया है धर्म के साथ खिलवाड़ करने वालों को परमात्मा भी सबक सिखाता है इसलिए अब जगन मोहन रेड्डी तुमने भगवान के प्रसाद की शुद्धता पवित्रता भंग की है मिलावट का पाप किया है रेड्डी की तीन पीढ़ियां को इसका प्रायश्चित करना पड़ेगा ।
0 Comments:
Post a Comment