AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- एयरपोर्ट रोड पर लगा हेल्थ एंड डेंटल कैंप बच्चों को जंक फूड से दूर रहना चाहिए- आनंद सबधाणी
विगत दिवस लालघाटी, एयरपोर्ट रोड पर सुखबीर कॉम्प्लेक्स में फ्री चाइल्ड हेल्थ एंड डेंटल कैंप का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस कैंप में डॉक्टर मोहम्मद वसीम (एमबीबीएस, डीसीएच, चाइल्ड स्पेशलिस्ट, सीनियर कंसलटेंट पीडीअट्रिशन एंड न्यूरोलॉजिस्ट) ने कैम्प में आए सभी बच्चों की जांचे की और उन्हें दवाइयां भी वितरित की साथ ही डेंटल चेकअप एंड कंसल्टेशन डॉक्टर निशीथ सवर्ण (एमडीएस प्रोफेसर एंड एचओडी भाभा यूनिवर्सिटी) ने भी जांचे और निशुल्क परामर्श दिया। कार्यक्रम के संयोजक और लालघाटी यंग क्लब के अध्यक्ष आनंद सबधाणी ने बताया कि बच्चों के पोषक खाने में दूध के साथ दही, दाल, हरी सब्जियां और फल शामिल होने चाहिए, बच्चों को जंक फूड से दूर रहना चाहिए, दालें, रुट्स, ट्यूबर्स, नट, डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध, दही, पनीर आदि सेहत के लिए काफी जरूरी होते है। निशुल्क कैम्प में लगभग 50 बच्चों की जांचे हुईं एवं परामर्श भी दिया गया। अगला मेडिकल कैम्प द लायन सिटी ग्रूप, निदान्ता स्वास्थ्य वेलफेयर सोसायटी एवं आनंद सबधाणी एजुकेशनल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में 7 मार्च को सुबह 10 बजे से लाऊँखेड़ी गाँव में आयोजित किया जाएगा।
कैम्प में डॉक्टर वसीम एवं डॉक्टर सामर्थ के साथ राहब लैब के टेकनिशियन की टीम रंजीत कुशवाह, अनुष्का अहिरवार, हर्ष कुमार, दीपक राठौर, अल्तमश कुरेशी, अकरम शेख, अनिल मालवीय, कोमल प्रताप सिंह, आदिल खान आदि सहयोगी रहे।
भवदीय
(आनंद सबधानी)
0 Comments:
Post a Comment