AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- दिव्यजीवन संस्था द्वारा निर्धन व असहाय लोगों को निशुल्क दोहर वितरण किया गया
भोपाल: लोक डाउन के बाद कई लोगों की आय में कमी आई है। इसी के साथ कई निर्धन लोग सोने, ओढ़ने व बिछाने तक के कपड़े खरीदने में असक्षम हो गए हैं। इसी को देखते हुए दिव्यजीवन संस्था एवं क्लोथ्स बॉक्स फाउंडेशन द्वारा भोपाल, इंदौर, रायसेन, ब्यावरा आदि शहरों में ओढ़ने व बिछाने के लिए निशुल्क दोहर वितरित की गई है। संस्था के संस्थापक डॉ दिव्या भरतरे ने बताया कि अभी भी देश में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास रात में ओढनी में बिछाने के लिए कपड़े तक नहीं है। इसी के साथ लोग फटे पुराने कपड़े कई सालों तक पहनते हैं। इसी को देखते हुए दिव्यजीवन संस्था ने 2000 गरीब लोगों को भोपाल के न्यू मार्केट, 10 नंबर, बैरागढ़, एमपी नगर में भी सड़क पर बैठे बेसहारा व झूग्गीयों में रहने वाले लोगों को निशुल्क दोहर वितरित किए! मोहित,सूरज,प्रियांशी,कविता,
आकाश,राज,विक्रम ज्योति,लोकेंद्र,नीरज,अमन, आकाश,सुप्रिया आदि सदस्य शामिल थे ।
0 Comments:
Post a Comment