728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- जन विरोधी और अहंकार से लबरेज है कमलनाथ - देश के हर देशभक्त का बचपन खाकी नेकर पहनकर ही गुजरा है कमलनाथ जी : केसवानी

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- जन विरोधी और अहंकार से लबरेज है कमलनाथ - देश के हर देशभक्त का बचपन खाकी नेकर पहनकर ही गुजरा है कमलनाथ जी : केसवानी


भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेकर वाले बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत में हर देश भक्त का बचपन खाकी नेकर पहनकर ही बीता है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हर देशभक्त के लिए खाकी नेकर वर्दी की तरह है, जिसका वो पूरी निष्ठा के साथ सम्मान करता है। ऐसे में नेकर की व्याख्या हीन भावना से करना कमलनाथ की देशभक्ति पर सवालिया निशान लगाता है। इस खाकी नेकर को पहनकर ही हर संघ से जुड़े हर राष्ट्रवादी और देशभक्त ने युद्ध, आपातकाल और प्राकृतिक आपदा के समय अपना सर्वस्व देकर राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया है। ऐसे में कमलनाथ बताएं कि उनका बचपन किस नेकर को पहनकर बीता है? जिसके कारण वे अनैतिक बयान देते रहते हैं।


किसी से छिपी नहीं है नाथ की खीज :

दरअसल श्री केसवानी पत्रकारों को कमलनाथ के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब में सांसद था तब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा निक्कर पहनते थे। केसवानी ने पूर्व मुख्यमंत्री पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें अहंकार और ईर्ष्या से भरा हुआ बताया है। भाजपा प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि अहंकार से भरे कमलनाथ के घमंड के कारण कांग्रेस की अच्छी खासी सरकार अल्प समय में ही गिर गई। लेकिन आज भी उनका अहंकार खत्म नहीं हुआ, जिसके कारण वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को ही पहचानने से इंकार कर रहे हैं। वहीं उनका पूरा बयान ईर्ष्या से भरा हुआ है। अल्पकाल के लिए सीएम रहे कमलनाथ की खीज किसी से भी छिपी नहीं है।


कांग्रेस के नेताओ की विचारधारा राष्ट्रविरोधी :

केसवानी ने इस अवसर पर कांग्रेस को राष्ट्रविरोधी विचारधारा वाली पार्टी बताते हुए कहा कि नेकर सादगी का प्रतीक है। देश को बेच बेचकर पैसे कमाने वाली कांग्रेस इसका सम्मान क्या करेगी? कांग्रेस तो हमेशा जाकिर नाईक और टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन करते आई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव आतंकवादियों को जी कहते हैं। देशभक्तों पर सवाल उठाते हैं। वहीं कांग्रेस आज भी अपनी राष्ट्रविरोधी सोच से बाहर नहीं आ पाई है। यही कारण है कि वो कन्हैया कुमार जैसे लोगों को पार्टी की सदस्यता दे रही है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- जन विरोधी और अहंकार से लबरेज है कमलनाथ - देश के हर देशभक्त का बचपन खाकी नेकर पहनकर ही गुजरा है कमलनाथ जी : केसवानी Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com