AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गांधी नगर में हत्या के आरोपी मां बेटे गिरफ्तार........ फाइल फोटो
राजधानी भोपाल के समीप गांधीनगर में हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार । 15 अक्टूबर को मां और बेटे के द्वारा बबलू बंजारा के ऊपर धार धार हथियार से सर पर मां बेटे के द्वारा मारपीट की गई थी और उसको उपचार के लिए उसके परिजन हमीदिया हॉस्पिटल में ले गए। उपचार के दौरान बबलू बंजारा की मृत्यु सोमवार को हमीदिया हॉस्पिटल में हो गई इसके बाद पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के बाद घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय पेश कर दिया।गांधी नगर में हत्या के आरोपी मां बेटे गिरफ्तार 15 अक्टूबर को बबलू बंजारा पर किया था जानलेवा हमला सोमवार सुबह इलाज के दौरान हुई थी बबलू की मौत आरोपी कमला बाई और उसका बेटा अजय गिरफ्तार थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा में अपनी टीम के साथ आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार आरोपियों पर था 5 हजार का ईनाम घोषित।
0 Comments:
Post a Comment