AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत नगर में मां जगदंबे का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया।
संत हिरदाराम नगर में मां जगदंबे का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया। मां अंबे जी की पूजा अर्चना के बाद विसर्जन घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा बड़े ही धूमधाम से विसर्जन किया गया मां अंबे की 9 दिन पूजा-अर्चना करने के बाद चल समारोह के माध्यम से बड़े ही धूमधाम से विसर्जन किया गया नगर निगम एवं प्रशासन की ओर से सख्त व्यवस्थाएं की गई। शासन प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए बैरी गेट एवं उचित स्थान पर बैठने के लिए भी व्यवस्थाएं की गई पूजा सामग्री के लिए नगर निगम द्वारा घाट स्थल पर नगर निगम कर्मचारियों के द्वारा चमारों का विसर्जन किया गया एवं मां जगदंबा की अखंड ज्योत का भी समापन किया गया इस मौके पर नगर के सभी सामाजिक लोगों ने सम्मिलित होकर मां की विदाई दी जय माता दी जय माता दी के नारे संत नगर में घूमते रहे।
0 Comments:
Post a Comment