AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- राहुल गांधी ने पहले कांग्रेस के टुकड़े किए, अब टुकड़े टुकड़े गैंग से कर रहे बैलेंस : केसवानी
- भाजपा प्रवक्ता का पूर्व कांग्रेस चीफ अध्यक्ष पर हमला भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। केसवानी ने एक ट्वीट के माध्यम से गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल ने पहले इंडियन नेशनल कांग्रेस के टुकड़े-टुकड़े किए और अब वे टुकड़े-टुकड़े गैंग को कांग्रेस में जोड़ कर पार्टी को बैलेंस करना चाह रहे हैं।केसवानी ने इस दौरान राहुल गांधी पर अकर्मण्यता का आरोप लगाते हुए कहा कि वे असफल और अपरिपक्व हैं। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में जारी सत्ता की लड़ाई का उदाहरण देते हुए कहा कि तीनों ही राज्य राहुल गांधी के नेतृत्व को चीख चीख कर दर्शा रहे हैं कि वे अकर्मण्य, असफल व अपरिपक्व राजनेता हैं। दरअसल इन तीनों ही राज्य में कांग्रेस की सरकारें हैं और कांग्रेस के सीनियर लीडर्स में सत्ता के लिए जारी खींचतान के कारण यहां की सरकारें खतरे में नजर आ रही हैं।

0 Comments:
Post a Comment