MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- वार्ड एक गांधी नगर मे कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती मनाई ।
भोपाल संत हिरदाराम नगर बैरागढ के वार्ड क्रमाक एक गांधी नगर मे आज दिनांक 2 अक्तूबर को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग एवं भीम आर्मी ने मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं बाबा सहाब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती धुम धाम से मनाई मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक एवं वार्ड एक गांधी नगर क्षेत्र के कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने बताया है की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलने की बात गांधी जी ने आजादी की लडाई में शामिल हर शख्स से कहीं थी! गांधी जी ने भगवान महावीर के रास्ते पर चल कर त्याग को अपने जीवन में सदा अपनाए रखा ओर सादगी भरे जीवन के साथ ! साथ कम से कम चीजों से अपना जीवन-यापन किया कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने बताया है की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी हमेशा ही नई तालीम को जानने और उसे अपनाने के समर्थन में रहे! इसी बल पर आजादी की लडाई में सफलता हासिल की शाकाहारी भोजन को गांधी जी ने अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बना लिया था!महात्मा गांधी हर धर्म और जाति से जुड़े हुए थे! वे सभी धर्मों के प्रति विशेष आस्था रखते थे!गांधी जी ने सत्य की राह पर चल कर सत्याग्रह की एक नई नींव रखी थी उनके जीवन में कई कठिन मोड आए किंतु उन्होंने सत्य का साथ कभी नहीं छोड़ा श्री अहिरबार ने बताया है की आज वर्तमान में महात्मा गाँधी जी के नाम से पूरे भारत मे 53 मुख्य मार्ग हैं!वही विदेशों में 48 सडके गांधी जी के नाम पर हैं! ऐसे महान पुरषो को हमारा प्रणाम हम सबको राष्टपिता महात्मा गांधी जी बाबा सहाब भीम राव अंबेडकर जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चहिये जिससे हमारी एकता अखंडता मजबूत बनीं जय भारत जय हिंद जय भीम! गांधी जयंती मे उपस्थित संभाग प्रभारी अनिल कुमार माछरे दिनेश केवट मोरसिह अहिरबार गंजराम अहिरबार मनिराम अहिरबार जीवन अहिरबार विशाल अहिरबार दिलीप माली अन्य लोग उपस्थित थे
प्रति/
श्री मान संपादक महोदय
दैनिक सभी समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया की ओर सुचनार्थ सादर प्रेषित संत हिरदाराम नगर बैरागढ भोपाल मध्यप्रदेश
भवदीय
शिवप्रसाद अहिरबार मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश संयोजक भोपाल मध्यप्रदेश मोबाइल नं 9424497799
दिनांक 2/10/2021
0 Comments:
Post a Comment