सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- कुपोषित बच्चों को दिया गया पोषण आहार और मेडिकल किट वितरण।
बैरसिया।। बच्चों में कुपोषण सभ्य समाज के लिए एक कलंक की तरह है इसे जड़ से मिटाना हम सभी का दायित्व है इसके लिए समाज में जागरूकता का संचार करना होगा कुपोषण को मिटाने में समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी है यह अकेले सरकारी प्रयासों से दूर नहीं किया जा सकता है सामाजिक संस्थाओं को भी कुपोषण का कलंक मिटाने में सहयोग करना चाहिए यह बातें नगर के वरिष्ठय समाजसेवी दीपक दुबे ने कही वे शनिवार को जनपद पंचायत सभा हाल में बाल आरोग्य संवर्धन अभियान महिला बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों के पोषण आहार वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जनपद पंचायत के सभाहॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि समाजसेवी दीपक दुबे, बीएमओ किरण वाड़ीवा, महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी पंकज लाहोटी एवं सुपरवाइजर आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका बच्चों के पालकगण मौजूद रहे कार्यक्रम में करीब 70 कुपोषित बच्चों के परिजनों को पौष्टिक पोषण आहार सहित मेडिकल किट प्रदान की गई।
0 Comments:
Post a Comment