सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अब बच्चे डायनिंग टेबल पर खाएगे खाना पंचायत मंत्री सहित विधायक ने किया शुभारंभ
बैरसिया।। बैरसिया विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया कार्यक्रम बैरसिया विधानसभा के सूखा निपानिया में आयोजित किया गया जहाँ से पंचायत मंत्री सिसोदिया विधायक विष्णु खत्री ने शासकीय स्कूलों में छात्र छात्रओं के लिए डायनिग टेबल हाल का शुभारंभ किया अब बच्चे डायनिग टेबल पर बैठ कर खाना खायंगे एवं टेबल पर बैठकर ही पढ़ाई करेंगे यह व्यवस्था जल्द ही पूरे प्रेदेश में लागू की जाएगी साथ ही विधायक खत्री ने कहा कि पहले हम देखते थे कि बारिश के दिनों में टाट फट्टिया गीली हो जाया करती थी मज़बूरन बच्चे उनपर बैठकर खाना खाया करते थे मगर अब सरकार ने यह व्यवस्था की है कि अब बच्चे ऊपर बैठकर डायनिंग टेबल पर ही खाना खाएंगे कोरोना के चलते अभी सरकार सूखा भोजन दे रही है जल्द ही बच्चे ऊपर बैठकर खाना खाएंगे और ऊपर ही बैठ कर पढ़ाई करेंगे साथ पंचायत मंत्री को भी धन्यवाद किया है कि मुझे खुशी है कि यह नवाचार का कार्यक्रम हमारी विधानसभा बैरसिया से आरम्भ किया गया है इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, छात्र/छात्राय ग्रामीणजन, एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment