MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज, भोपाल में छात्रवृत्ति उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज, भोपाल में प्रथम वर्ष में नवप्रवेशित छात्राओं हेतु महाविद्यालय की छात्रवृत्ति समिति द्वारा छात्रवृत्ति उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रवृत्ति समिति की संयोजक डॉ. मीना बरसे, सहायक प्राध्यापक, शिक्षा संकाय एवं छात्रवृत्ति प्रभारी श्री जीतेश मनसुखानी द्वारा छात्राओं को केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्तियों यथा सेन्ट्रल सेक्टर, अल्पसंख्यक कल्याण, गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, पोस्ट मैट्रिक एससी -
एसटी एवं ओबीसी छात्रवृत्ति, दिव्यांग छात्रवृत्ति, इंदिरा गांधी सिंगल गर्ल चाईल्ड, यूजीसी यूनीवर्सिटी मैरिट होल्डर स्कीम आदि की जानकारी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त विभिन्न शिक्षा प्रोत्साहन योजनाओं के लाभ, उनके क्रियान्वयन एवं छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक दस्तावेजों को प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी भी पॉवर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने कहा कि - "शासन द्वारा अलग - अलग विभागों के माध्यम से विभिन्न छात्र कल्याण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किन्तु विद्यार्थी जानकारी के अभाव में इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।"आपने कहा - "महाविद्यालय छात्राओं को उक्त योजनाओं का शतप्रतिशत् लाभ देने के लिये वचनबद्ध है। छात्राओं को भी चाहिए कि वे महाविद्यालय के प्रशासनिक विभाग द्वारा समय - समय पर जारी छात्रवृत्ति संबंधी सूचनाओं का अवलोकन करते रहें, जिससे कि उन्हें पात्रतानुसार छात्रवृत्ति योजना का लाभ शासन से दिलाया जा सके।"कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के छात्रवृत्ति प्रभारी श्री जीतेश मनसुखानी द्वारा छात्राओं की छात्रवृत्ति संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिये महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रवृत्ति समिति को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
0 Comments:
Post a Comment