सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- उदिता योजनांतर्गत महिलाओ को नि:शुल्क सेनेटरी पेड वितरित।
बैरसिया।।कोरोना संक्रमण काल में बैरसिया तहसील के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक करने और फिर कोरोना की वैक्सीन लगाने को प्रेरित करने वाली संस्था अखंड सेवा एवं जन विकास कल्याण समिति द्वारा शनिवार को उदिता योजना के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के दूरस्थ स्थित गांव खंडारिया और हरिपुर में महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया
अखंड सेवा एवं जन विकास कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित चौहान ने बताया कि आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां पर महिलाएं माहवारी सुरक्षा को लेकर जागरूक नहीं है इसलिए हमारी संस्था ने ऐसे दो गांवों को चुना जहां पर जागरूकता का अभाव है और हमने वहां जाकर महिलाओं को जागरूक किया और साथ ही नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया इस दौरान हमारी टीम में मौजूद महिला वालिंटियर ने माहवारी स्वच्छता तथा समुचित माहवारी प्रबंधन तथा मासिक-धर्म के बारे में महिलाओ और किशोरियों को जागरूक किया।
0 Comments:
Post a Comment