AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम नगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा संत जी की कुटिया पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संत हिरदाराम जिला संत प्रखंड द्वारा विजयदशमी के उपलक्ष में संत हिरदाराम साहिब की कुटिया प्रांगण में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन रखा गया जिसमें सैकड़ों शस्त्र पूजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से विश्व हिंदू परिषद विशेष प्रांतीय संपर्क प्रमुख विशाल पुरोहित ने शस्त्रों का पूजन किया गया कहा गया
जब धर्म मठ मंदिर गौ माता एवं माता बहनों एवं हमारे देश पर अत्याचार होगा समस्त विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू समाज के के लोगों को अगर हमारे देश के लिए शस्त्र उठाना पड़े उसके लिए तैयार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पंडित रवि पटेरिया गांधीनगर मंडल के महामंत्री राधे महाराज बजरंग दल के जिला संयोजक भूपेन सिंह गुर्जर कालू रायचंदानी सोनू रायचंदानी ललित लछवानी प्रेम विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री जीतू कटारिया राजेश ठाकुर नरेश यादव संत गोरक्षा उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष रामजी ठाकुर बजरंग दल संत प्रखंड के अध्यक्ष दया मेहरा मोनू श्रीवास्तव सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए
0 Comments:
Post a Comment