728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- श्री दि. जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न प्रदीप जैन निर्विरोध अध्यक्ष।

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233 

बैरसिया :- श्री दि. जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न प्रदीप जैन निर्विरोध अध्यक्ष। 


बैरसिया। श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष पद हेतु प्रदीप कुमार जैन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ज्ञात हो कि श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के चुनाव हर 2 साल में होते हैं, जो कि पिछले साल से ही कोरॉना काल के कारण आगे बढ़ते जा रहे थे रविवार को हुए चुनाव में प्रदीप कुमार जैन( नीटू) लगातार पांचवी बार अध्यक्ष पद हेतु चुने गए मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट सुभाष चन्द्र जैन और सहायक निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार जैन ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न की जिसके बाद रविवार को हुई बैठक में प्रदीप जैन को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है प्रदीप जैन के कार्यकाल में हुए कई काम अध्यक्ष पद निर्वाचित होने के बाद प्रदीप जैन ने अध्यक्ष पद भगवान और गुरुओं का


आशीर्वाद कहा साथ ही सभी वरिष्ठों का आभार व्यक्त किया और साथ ही समाज को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने हेतु संकल्प व्यक्त किया है ज्ञात हो कि सन 2011 से प्रदीप जैन समाज के अध्यक्ष हैं, इनके कार्यकाल में समाज ने बहुत प्रगति की इनके ही कार्यकाल में प्राचीन मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा हैं, साथ ही रेंज चौराहा जैन धर्मशाला में भी नवीन भवन का निर्माण हुआ, विदिशा रोड स्थित धर्मशाला में आचार्यश्री विद्यासागर संयम भवन का निर्माण हुआ साथ ही बर्री छीरखेड़ा स्थित गौशाला का कार्य भी प्रदीप जैन के कार्यकाल में ही प्रारम्भ हुआ पार्श्वनाथ दि जैन मंदिर में हुई इस बैठक में राजकुमार जैन, नरेंद्र कुमार जैन,  प्रकाशचंद जैन, आशीष जैन, राजू जैन, सहित कई सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- श्री दि. जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न प्रदीप जैन निर्विरोध अध्यक्ष। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com