सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- नवरात्रि के पावन अवसर पर मानवाधिकार संगठन एशोसिएशन की जिला भोपाल इकाई द्वारा कृषि फॉर्म बैरसिया में वृक्षारोपण किया गया।
बैरसिया।। नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री श्री 1008 श्री गुरुदेव ठड़ेश्वरी महाराज की नगरी बैरसिया में मानवाधिकार संगठन एशोसिएशन नई दिल्ली की जिला भोपाल इकाई द्वारा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव नरेश बर्मन एव मध्यप्रदेश प्रमुख महासचिव नीलेश आर्य के मार्गदर्शन में कृषि फॉर्म बैरसिया में करीब सेकड़ो फलदार, फूलदार, छायादार पौधों का रोपण किया गया संगठन के जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा में बताया कि मानवाधिकार का उद्देश्य क्षेत्र में हरियाली को विकशित करना और पर्यावरण को बचाए रखने के लिए सतत कार्य करता रहा है और आगे भी सामाजिक जनों के हितों के लिए कार्य करता रहेगा और अपने अधिकारों के प्रति लोगो को जागरूक करना है इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवि रत्नाकर, जिला उपाध्यक्ष रामगोपाल कुशवाह, तहसील अध्यक्ष छक्कुलाल कुशवाह ब्लाक अध्यक्ष तोरन सिंह कुशवाह , तहसील उपाध्यक्ष हेमराज सेन ,ओमप्रकाश विश्वकर्मा ,ललित सेन, दीपक केवट, मुकेश कुशवाह ,मनोज जाटव ,नंदराम अहिरवार ,जयंत कुशवाह , तोरन सिंह छोटू ,अनिल सेन कमलेश नामदेव अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
0 Comments:
Post a Comment