AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 151 कमल के पुष्पों से मां की आराधना कर किया पूजन विष्णु विश्वकर्मा ने....
संत हिरदाराम नगर मैं151 कमल के पुष्पों से मां की आराधना कर किया पूजन विष्णु विश्वकर्मा ने किया पूजा। सैनिक कॉलोनी नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर शरद नवरात्रि के पावन पर्व पर दुर्गा सप्तशती का पाठ का विधि विधान से हवन पूजन करके समापन किया गया जिसमें मुख्य यजमान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव विष्णु विश्वकर्मा जी
ने पूजन के दौरान नगर के सभी समाजसेवी एवं स्थानीय निवासियों से भी निवेदन किया कि जो भी व्यक्ति मां की पूजा एवं आराधना करता है उसे मां हमेशा मनचाहा फल देती है पंडित रवि पटेरिया ने बताया कि नवरात्रि के पावन पर्व पर जो भी भक्त मां की 9 दिन लगातार सेवा करता है उसे मां हमेशा सुख संपत्ति धनवान बना देती है। यदि कोई व्यक्ति अपनी श्रद्धा से अपने घर पर भंडारे का आयोजन ना कर पाए तो वह व्यक्ति हमेशा माता रानी के नाम से 9 कन्याओं को भोजन कराएं तो भी उसी का फल भी मां उसे हमेशा घर में सुख शांति एवं सुख संपत्ति फल मिलता है।
0 Comments:
Post a Comment