728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- नवरात्रि पर 1101 कन्याओं का किया पूजन 10000 फिट में भव्य जय माता दी लिख 1101 कन्याओ को उस पर विराजित कर किय।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- नवरात्रि पर 1101 कन्याओं का किया पूजन 10000 फिट में भव्य जय माता दी लिख 1101 कन्याओ को उस पर  विराजित कर किय।


 भोपाल 12 अक्टू. शारदीय नवरात्रि में वाजपई नगर सेवा बस्ती के झंडा चौक प्रांगण में गुरु नानक मंडल के तत्वाधान में 1101 कन्याओं का कन्या पूजन नन्ही नन्ही माता स्वरूपा कन्याओं के पैर धोकर, पूजन कर श्रंगार सामग्री और प्रसाद वितरित कर देश प्रदेश में शांति की प्रार्थना के साथ अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहां दुर्गा लक्ष्मी का वरदान है बेटी धरती पर भगवान है बेटी इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए अनूठे एवं भव्य रूप में जय माता दी लिखकर उस पर 1101 कन्याओं को विराजित कर उनका  पूजन कर कन्याओं को श्रृंगार किट भेंट कर  प्रसाद वितरण किया ।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद महेश मकवाना,सुनील सराठे,नरेंद्र सिंह ठाकुर ,महेंद्र कटकोले,अजय प्रजापति,राजकुमारी डोंगरे, सुकांति ठकुरिया, भगवनदास ढालिया ,मुकेश सोलंकी, रजत कैथवास, आदि व्यवस्थाओं में सहयोग किया

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- नवरात्रि पर 1101 कन्याओं का किया पूजन 10000 फिट में भव्य जय माता दी लिख 1101 कन्याओ को उस पर विराजित कर किय। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com