सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- नगर पालिका परिषद दैनिक वेतन भोगी एवं स्थाई कर्मियों की बैठक संपन्न।
बैठक में लिया निर्णय शासन ने मांगों का निराकरण नहीं किया तो अगले 3 दिन में धरना प्रदर्शन कर कलम बंद हड़ताल पर जाएंगे।बैरसिया।। शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में सितंबर 2016 तक कार्यरत समस्त दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को विनियमितीकरण एवं नियमितीकरण की कार्यवाही तथा सीधी भर्ती पर रोक लगाने हेतु मांग की जाने हेतु बैठक रखी गई है जिसमे चर्चा उपरांत विनियमित कर्मचारियों को रिक्त पद पर नियमितीकरण की कार्रवाई यथाशीघ्र पूर्ण किए जाने की चर्चा की गई उक्त संबध में कर्मचरीयो द्वारा निकाय स्तर एवं शासन स्तर पर ज्ञापन सोपा जाएगा इसके पश्चात शासन स्तर से दैनिक वेतन भोगी एवं स्थाई कर्मियों की मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर कलम बंद हड़ताल पर जाएगे दैनिक वेतन भोगी।
0 Comments:
Post a Comment