AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत नगर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर मनाया गया अन्नोत्सव
संत नगर - नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में संत हिरदाराम नगर मण्डल भाजपा द्वारा सेवा, समर्पण, पखवारे के अंतर्गत सभी राशन की दुकानो पर हितग्राहियों को निःशुल्क अनाज वितरण दिया गया एवं सभी हितग्राहियों ने म.प्र. के मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चैहान एवं हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा
जी को आभार व्यक्त किया एवं देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की लम्बी उम्र की प्रार्थना की एवं नरेन्द्र मोदी जी के पोस्ट कार्ड पर धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर जिले की तरफ से प्रभारी किशन सूर्यवंशी, राम बसंल मुख्य रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी ने किया। इस अवसर पर , किशन अच्छानी, सूरज यादव, बबलू चावला, महेश खटवानी, मनीष बागवानी, विकास मारण, पप्पू राठौर, शीला शामनानी किरण वाधवानी, सतीश टहलयानी, उमेश नागर, सुमित आहूजा, जगदीश आसवानी, गुलाब जेठानी, शंकर मेघानी, शेटटी चंदनानी, भारती मूलचंदानी, मुस्कान हीरानंदानी, रीना पोटदार, हर्षित दुबे, राजेश पेसवानी, मिक्की दास, हेमंत अग्रवाल, राहुल अबोले, हिमांशू चैकीकर, आशीष श्रीवास्तव, नीरज नाथ, ओ.पी सिंगरोली, हेतराम बिदुआ, प्रकाश मीणा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कमल वीधानी
0 Comments:
Post a Comment