AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- महर्षी पतंजलि परिसर में भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया।
महर्षि पतंजलि उत्सव समिति एवं ट्रस्ट के तत्वधान में समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र मारण ने बताया कि आज अष्टमी के दिन गरबा महोत्सव के साथ दीपोत्सव का आयोजन महर्षी पतंजलि परिसर बीडीए कॉलोनी गोदरमऊ मैं किया गया बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चियों ने भाग लिया इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्येंद्र द्विवेदी पंडित प्रदीप शर्मा प्रवीण जोगी मीडिया प्रभारी कुंवर प्रसाद नितेश राजपूत रामेश्वर मीणा सुनील जेवार विनायक चतुर्वेदी सौम्या चौधरी मंजू रेगवार विजयंती शर्मा रानी मारण रीमा देवी ममता जाटव संजय शर्मा सोनू वर्मा इत्यादि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित है
0 Comments:
Post a Comment