सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- मध्यप्रदेश मीना समाज सेवा संगठन के जिला भोपाल ग्रामीण अध्यक्ष बने मुकेश मीना।
बैरसिया।। मध्यप्रदेश मीना समाज सेवा संगठन के भोपाल जिला ग्रामीण अध्यक्ष मुकेश मीना को बनाया गया है संगठन की सेवा किए जा रहें सराहनीय कार्यो को देखते हुए अध्यक्ष बनाया गया साथ ही मीना से संगठन ने आशा की है कि पहले की तरह वह समाज संगठन के।लिए कार्य करते रहेंगे साथ ही तन मन धन से समाज व संगठन की सेवा करते रहेंगे साथ ही संविधान की गरिमा एवं दायित्व का निर्वहन करते हुए संगठन की गरिमा व अनुशासन का पूर्ण रूप से पालन करेंगे इस अवसर पर संगठन ले प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह मीना, प्रदेश संगठन महामंत्री एडवोकेट संतोष मीना, सहित सामाजिकजन और उनके शुभचिंतको ने उन्हें बधाई और शुभकामनाए प्रेषित की है।
0 Comments:
Post a Comment