सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- रामलीला कमेटी के तत्वधान में राम बरात का हुआ भव्य आयोजन।
बैरसिया।। बैरसिया नगर में राम बारात का आयोजन किया गया राम बारात नगर के सांवलिया मंदिर से शुरू हुई और नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए रामलीला मैदान बाल विहार पर संपन्न हुई बारात का जगह जगह हिंदू उत्सव समिति विश्व हिंदू परिषद जैसे विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भगवान राम की आरती उतारकर स्वागत किया गया ढोल नगाड़ा और नरसिंहगढ़ का प्रसिद्ध बैंड महेश बैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई बारात में बीजेपी और कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधि और नेता सम्मिलित रहे सैकड़ों युवाओं ने भगवान राम की बरात में नृत्य किया बारात रामलीला मैदान पहुंचकर भगवान राम की बरमाला और पाणिग्रहण संस्कार हुआ आपको बता दें की बैरसिया में यह रामलीला 153 बरसों से लगातार जारी है औ
र सभी कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित होते है इसी वजह से आसपास के शहरों में बेरसिया को उत्सव नगरी कहा जाता है रावण दहन के दिन आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग रावण दहन देखने के लिए आते है इस मौके पर पूर्व विधायक भक्त पाल सिंह राठौर ने बताया कि बैरसिया में हर वर्ष सभी धार्मिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाते है यह रामलीला 153 वर्षों से लगातार जारी है और हम आने वाली पीढ़ी से भी आशा करते हैं सनातन धर्म संस्कृति बचाए रखें और आगे भी इस तरह के भव्य कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगें।
0 Comments:
Post a Comment