AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय की छात्र परिषद ने कर्तव्यनिष्ठता एवं अनुषासन की शपथ लेते हुए.....
शहीद हुए वीर सैनिक फ्लाइंग आफिसर प्रेम रामचंदानी केज जन्मदिन के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि दी दीपमाला पागारानी संस्कार स्कूल में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रिटायर्ड कर्नल नारी पारवानी, संस्था के अध्यक्ष श्री सुषील वासवानी, उपाध्यक्ष श्री सुरेष राजपाल, सचिव श्री बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष श्री चन्दर नागदेव, षिक्षा विद् श्री विष्णु गेहानी द्वारा माँ सरस्वती एवं संतजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलन कर किया गया एवं सन्
1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिक फ्लाइंग आफिसर प्रेम रामचंदानी के जन्मदिन के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि दी गई। तत्पष्चात आए हुए अतिथियों द्वारा छात्र परिषद के बच्चों को शपथ दिलवाई। सर्वप्रथम संस्था के सचिव श्री बसंत चेलानी ने आए हुए अतिथियों का परिचय देते हुए कहा कि आज बच्चे शहीद प्रेम रामचन्दानी को याद करते हुए अपने कर्तव्य पर चलने की शपथ ली जिन विद्यार्थियों ने आज शपथ ली वे ईमानदारी से अपने कर्तव्य को निभाएं क्यों कि शपथ लेना साधना का पथ है शपथ लेना सरल है किन्तु निभाना कठिन है। उन्होने शहीद प्रेम रामचन्दानी जी को याद करते हुए कहा कि महापुरूषों की जीवनीयां याद दिलाती है कि हम भी महापुरूष बन सकते है और जो बने है वह भी हममें से ही बने है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रिटा. कर्नल श्री नारायण पारवानी ने सभी छात्र परिषद के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शपथ ग्रहण करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है शपथ ग्रहण करने वाले विद्यार्थी हमेष विद्यायल के हित में काम करें और ऐसा काम करें जिससे विद्यालय का नाम रोषन हो उन्होने शहीद प्रेम रामचन्दानी जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रेम रामचन्दानी जो हमारे हीरो थे उनका आज जन्मदिन है हम सभी को हमेषा शहीद हेमू कालानी एवं शहीद प्रेम रामचन्दानी के राष्ट्र प्रेेम को याद रखना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष श्री सुषील वासवानी ने कहा कि जिन बच्चों ने आज शपथ ली है उनके जीवन की जिम्मेदारियों की आज शुरूआत हुई है। शपथ लेने वाले विद्यार्थी यह प्रण करें कि वे अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाऐंगे उन्होंने प्रेम रामचन्दानी के जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि ये महापुरूष मात्र 24 साल की उम्र में ही भारत माता के लिए देष पर कुर्बान हो गए थे। हमारा सौभाग्य है कि हमने शपथ लेने के लिए ऐसा सुनहरा दिन चुना है। कार्यक्रम में उपस्थित श्री विष्णु गेहानी ने सभी छात्र परीषद के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज जिन बच्चों ने शपथ ली है वे यह संकल्प ले कि वे देष हित में काम करेंगे उन्होंने शहीद प्रेम रामचन्दानी के जन्मदिन के अवसर पर कहा कि प्रेम रामचन्दानी सिंधी समाज के वीर पुरूष थे ऐसे महापुरूषों को हमेषा याद रखना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के. मिश्रा, उपप्राचार्या श्रीमती मीनल नरयानी एवं समस्त षिक्षक समुदाय उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के कोषाध्यक्ष श्री चन्दर नागदेव ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्र परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि जो आपको दायित्व मिला है उसका पूर्ण रूप से पालन करना है, जो भी कार्य करना है, उसे गरिमा में रहकर ही करना है। उन्होंने शहीद प्रेम रामचन्दानी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनको याद करते हुए उनके चरणों में पुष्पाजंलि अर्पित की। छात्र परिषद में अध्यक्ष के पद पर सपना मंगलानी, उपाध्यक्ष नीरज वीधानी, सचिव साक्षी खत्री, सह सचिव जान्हवी दादवानी, एकेडमिक सचिव डोली आडवानी एवं पियूषा चौधरी, क्रीड़ा सचिव संदीप सेन एवं अमित फुलवानी, अनुषासन सचिव प्राची मीरचन्दानी, जीया अजवानी, कल्चरल सचिव हर्षिता ठाकुर, निषिका नेभवानी, विज्ञान सचिव साक्षी ठाकुर एवं अंषिता देवानी, पुस्तकालय सचिव हर्ष मूलानी एवं प्रथम दलानी, हेल्थ सचिव लोकेष पारवानी, केषियर विवके बाबानी, भ्रमण सचिव सचिन खेराजानी, हाऊस केप्टन में यलो हाऊस अर्पित सक्सैना, रेट हाऊस साक्षी लेखवानी, ब्लू हाऊस मुस्कान खुषलानी एवं पिरफेक्ट के पद के लिए खुषी शर्मा, दीपांष शर्मा, उदय पाटीदार, भुमी रामनानी, अदिति कहार, एंव साक्षी मीना को मनोनीत किया गया।
बसंत चेलानी
सचिव
0 Comments:
Post a Comment