AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बापू के राम राज्य के सपने को मोदी जी साकार कर रहे है- रामेश्वर शर्मा
1.44 करोड़ से गांधीनगर में बनेगा वीर सावरकर शॉपिंग काम्प्लेक्स, विधायक शर्मा करेंगे भूमि पूजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती अवसर पर दोनों ही महानुभूतियों को देश ने नमन किया । शनिवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत हिरदाराम नगर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने जिस राम राज्य का सपना देखा था उस सपने को प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी साकार कर रहे है । स्वच्छता के लिए सदैव चिंतित रहने वाले बापू जी का अनुशरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की आज देश भर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयी है । आज देश मे स्वच्छता के लिए प्रतिस्पर्धा चल रही है जो कभी किसी ने नही सोचा था । श्री शर्मा ने कहा की कांग्रेस पार्टी जिसे बापू आज़ादी के बाद ही भंग कर देना चाहते थे उस कांग्रेस ने बापू के राम राज्य की कल्पना को कभी स्वीकार नही किया । अब देश बापू के बताएं रास्तो पर प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है ।
ये रहे उपस्थित
मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, मंडल अध्यक्ष योगेश वासवानी, जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, जिला महामंत्री लिली अग्रवाल, रमेश जनयानी, चंदू भैया, सूरज यादव, बबलू चावला, विकास मारण, महेश खटवानी, किरण वाधवानी, शिला शामनानी, जगदीश आसवानी, भगवत विश्वकर्मा, सतीश टेहल्यानी, पप्पू राठौर, मिक्की दास, मनीष बागवानी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।गांधीनगर में बनेगा वीर सावरकर शॉपिंग काम्प्लेक्स, विधायक शर्मा करेंगे भूमि पूजन 1 करोड़ 44 की लागत से गांधीनगर में बनने वाले स्वातंत्र्य वीर सावरकर शॉपिंग काम्प्लेक्स का भूमि पूजन रविवार को 11 बजे विधायक रामेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा । गांधीनगर बस स्टेंड के समीप बनने वाले जी+1 उक्त शॉपिंग काम्प्लेक्स में कुल 15 दुकानों का निर्माण नगर निगम भोपाल द्वारा कराया जाएगा ।
0 Comments:
Post a Comment