AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- भोजपुरी एकता मंच समिति ने खतलापुरा घाट एवं काली मंदिर नवीन घाट का निर्माण
विस्तार एवं सौंदर्यीकरण के लिए मध्य विधायक आरिफ आरिफ मसूद को ज्ञापन सौंपा
आगामी 10 नवंबर 2021 को छठ पूजा महापर्व भोजपुरी समाज मनाएगा इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर भोजपुरी एकता मंच समिति के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद के नेतृत्व में शिवाजीनगर मध्य विधायक के बंगले पर खतलापुरा मंदिर एवं काली मंदिर छठ पूजा घाट को अतिशीघ्र नवीन घाट निर्माण स्मार्ट सिटी के तहत सौंदर्यीकरण लिए निवेदन किया गया और घाट पर हुई पूर्व दुर्घटनाओं से अवगत कराया गया ताकि आने वाले समय में छठ पूजा हो या अन्य कोई तीज त्यौहार धूमधाम से मनाया जा सके घाट पर
मध्य विधायक आरिफ मसूद ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्दी दोनों घाटों का सौंदर्यीकरण एवं घाट का निर्माण कार्य काम शुरू करा दिया जाएगा
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे अध्यक्ष कुंवर प्रसाद संजय झा सुरेंद्र राय इत्यादि
0 Comments:
Post a Comment