सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- ग़ांधी जयंती के अवसर पर सार्थक समन्वय संस्थान ने किया 51पोधो का रोपण
बैरसिया।। सार्थक समन्वय संस्थान बैरसिया के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव पर वार्ड क्रमांक 18 पुलिस स्टेशन के पीछे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे वृक्षारोपण के अंतर्गत लगभग 51 वृक्ष लगाए गए इसमें कुछ फलदार और कुछ फूलदार एवं छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर सार्थक समन्वय संस्थान के संयोजक डॉ राजेंद्र खुल्लर वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र कुमार चौहान वरिष्ठ समाजसेवी दीपक दुबे एवं वार्डवासी जनता उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment