MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- महर्षी पतंजलि परिसर गोदर मऊ में विजयादशमी के शुभ अवसर पर विशाल भंडारा एवं रावण कुंभकरण मेघनाथ का प्रतीकात्मक दहन होगा। फाइल फोटो
महर्षि पतंजलि उत्सव समिति एवं ट्रस्ट के तत्वधान में समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र मारण ने बताया कि विजयदशमी के शुभ अवसर पर महर्षि पतंजलि परिसर बीडीए कॉलोनी गोदरमऊ मैं भव्य विशाल भंडारे का आयोजन होगा समय दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा एवं शाम को समस्त रहवासियों द्वारा कॉलोनी में श्रीराम लक्ष्मण हनुमान भव्य चल समारोह निकाला जाएगा जिसमें भव्य आतिशबाजी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाल पुरोहित मध्य भारत प्रांत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के उपस्थिति में रात्रि 8:00 बजे 15 फीट का रावण कुंभकरण मेघनाथ इत्यादि का वध श्रीराम लक्ष्मण एवं हनुमान करेंगे एवं असत्य पर सत्य का विजय होगा इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे
0 Comments:
Post a Comment