सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- यूएनडीपी एवं मैरिको के प्रोजेक्ट "ड्राइविंग इकनोमिक एम्पावरमेंट फॉर वीमेन एंड युथ" के अंतर्गत म.प्र. सरकार एवं स्किल्स आर्ट एंड बियॉन्ड द्वारा "युवागमन" का किया गया आयोजन
बैरसिया।। यूएनडीपी एवं मैरिको के प्रोजेक्ट "ड्राइविंग इकनोमिक एम्पावरमेंट फॉर वीमेन एंड युथ" के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार एवं स्किल्स आर्ट एंड बियॉन्ड द्वारा "युवागमन" (सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ड्राइव) का आयोजन आई. टी. आई, बैरसिया में किया गया, जिसमे 10th /12th/ आई टी आई /डिप्लोमा / ग्रेजुएट टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल /पोस्ट ग्रेजुएट / फ्रेशर एवं अनुभवी सभी तरह के 350 से अधिक अभियर्थियों ने भाग लिया।कार्यक्रम की को आर्डीनेटर जयांशी शर्मा ने बताया कि यह द्वि दिवसीय कार्यक्रम 29 एवं 30 सितम्बर 2021 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों को प्सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण दिया गया, कंपनीज़ की जानकारी दी गई उसके उपरांत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रमुख कंपनियां जिन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया वह है : LIC, मैक्स लाइफ इन्सुरेंस, आईपीएस ग्लोबल, मैग्नम, नव किसान, ग्रो फ़ास्ट आर्गेनिक डायमंड, वेर्टिगे, ऐशा सॉल्यूशन्स, कुएस्कोर्प, डिजिटल हब, गुड वर्कर एवं फ्यूज़न मिक्रोफिनांस। रोज़गार मेले में 350+ से अधिक अभियर्थियो ने हिस्सा लिया एवं लाभांवित हुए। यूएनडीपी एवं मैरिको के प्रोजेक्ट "ड्राइविंग इकनोमिक एम्पावरमेंट फॉर वीमेन एंड युथ" का उद्देश्य मध्यप्रदेश के लगभग 5000 युवाओं एवं महिलाओ को रोज़गार कौशल का प्रशिक्षण, एवं उन्ही प्रशिक्षित उम्मीदवारों मैं से लगभग 3500 उम्मीदवारों को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार दिलवाना है।
0 Comments:
Post a Comment