AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- वैक्सीन 100 करोड़ पार- कोरोना योद्धाओ का सम्मान व मोदी जी का आभार
देश मे रिकार्ड 100 करोड़ वेक्सीनेशन होने पर भाजपा संतनगर मंडल अध्यक्ष कमल विधानी जी के नेतृत्व में सिविल हॉस्पिटल में कोरोना योद्धाओ का सम्मान कार्यक्रम किया गया व मोदी जी का आभार व्यक्त किया कोरोना योद्धाओ में स्वास्थ,पुलिस,समाजसेवी,सफाई से जुड़े योद्धाओ का सम्मान किया गया कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी,जिलाउपाध्यक्ष रामबंसल,समाजसेवी हीरो भाऊ, LC जनयानी,राहुल राजपूत,चंदू भैया,योगेश परमार,सिविल अस्पताल के अधीक्षक राम हेत,CMHO प्रभाकर, बैरागढ़ थाने के प्रभारी ब्रजेश शर्मा उपस्थित थे,मुख्यरूप से भाजपा
जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी द्वारा अपने उध्बोधन मे देश के प्रधानमंत्री जी की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए 100 करोड़ वेक्सीन लगवाने पर आभार माना कार्यक्रम में मुख्यरूप से मनीष बागबानी,विकास मारण,सतीष तहलियानी, सुमित आहूजा,उमेश नागर, शेट्टी चंदनानी, हरीश विनवनी, शिला शमनानी, लेविन मनसुखानी, गुलाब जेठानी,शंकर मेघानी,सिमा लालवानी,निशा गुप्ता,मुस्कान हीरानंदानी, विद्या कृष्णानी,हर्षित दुबे,मिक्की दास,राजू खूबचंदानी, बिहारी लाल सराफ ,नरेंद्र बिष्ट,नीरज नाथ ,हेतराम बिदुआ, ओ.पी सिंगरौली, हेमन्त अग्रवाल,अनिल प्रजापति,प्रदीप मेहर,गुड्डू मेहरा,कुँअर नागर, राजेश लालवानी, आशीष श्रीवास्तव, सोनू रजक,सन्नी गिदवानी,सहित सैकड़ों कार्यकता मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन,कार्यक्रम के प्रभारी जगदीश आसवानी जी द्वारा किया गया व आभार मंडल के महामंत्री सूरज यादव जी ने व्यक्त किया
0 Comments:
Post a Comment