AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- आगामी 10 नवंबर भोजपुरी समाज का लोकआस्था का छठ पूजा महापर्व के तैयारियों को लेकर के डीआईजी भोपाल ने दौरा किया।
आगामी 10 नवंबर भोजपुरी समाज का लोकआस्था का छठ पूजा महापर्व के तैयारियों को लेकर के डीआईजी भोपाल तहसीलदार एवं नगर निगम के अधिकारीगणों ने दौरा किया ।छठ घाट वर्धमान सनसेट पॉइंट कमला पार्क एवं शीतल दास की बगिया कमला छठ घाट के
भोजपुरी एकता मंच समिति के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद ने बताया कि भोजपुरी समाज का लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के तैयारियों को लेकर के आज भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक निर्देश दिए जैसे की मुख्य कार्यक्रम रहता है शीतल दास की बगिया एवं छठ घाट वर्धमान सनसेट पॉइंट कमला पार्क पर महिला पुलिस एवं पुलिस बल गोताखोर एनडीआरएफ यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था विशेष रूप से चर्चा हुई
साथ ही दोनों घाटों पर तलाब में सभी वर्तधारियों के लिए पानी में सुरक्षा हेतु डी बनाई जाएगी इस लाइन के पहले सभी श्रद्धालु भगवान भास्कर को ऋतु फल एवं पकवान अक्षत धूप दीप से अर्ध अर्पित कर पूजा अर्चना एवं आराधना कर सकेंगे
साथ ही घाट की साफ सफाई घाट पर विद्युत साज-सज्जा काट के रंग रोगन घाट के मरम्मत प्योर ब्लॉक खुली नालियों पर सुरक्षा जाली लगाई जाएगी वर्धमान सनसेट पॉइंट घाट का लेवलिंग इत्यादि
आवश्यक रूप से समस्त कार्य छठ पूजा महापर्व के 10 नवंबर 2021 पूर्व की जाएगी
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे एसपी आर बी मिश्रा तहसीलदार देवेंद्र देव मुख्य कार्यपालन यंत्री संतोष गुप्ता शिव वचन प्रजापति सत्येंद्र द्विवेदी पूरन सिंह कौशल झा अरुण सिंह अशोक पांडे राजेंद्र पांडे अकबर खान लल्लन गुप्ता आसिफ खान कृष्णदेव चतुर्वेदी इत्यादि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment