728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- पंचजन्यम भारतम राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया ।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- पंचजन्यम भारतम राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया ।


पंचजन्यम भारत राज्य सम्मेलन दिनाक 03.10.2021 का उदघाटन नारायण मिशन हाल सुभाष नगर में माननीय विधायक  रामेश्वर शर्मा जी द्वारा किया गया । बैठक की शुरूआत श्रीमती रेमा उन्नी कृष्णनन की प्रार्थना के साथ हुई ।पंचजन्यम के नेशनल वाईज चेयरमेन एडवोकेट के. सुरेश कुमार अतिथि उन्होंने कहा कि अगर हिन्दू अभी तक एक साथ नहीं है तो कल हिन्दुओं के लिये एक बुरा सपना होगा । पंचजन्यम के नेशवल र्वाइ स चेयरमेन पी.अनिल नायर ने कहा कि पंचजन्यम भारत का उददेश्य विभाजित हिन्दू समूदायों का एकजुट करना है ।पंचजन्यम प्रदेश अध्यक्ष  कलाधरन नायर ने सभा का स्वागत किया और सचिव  आर.एस. पिर्ल्लइ  ने प परम रूप पुस्तक एवं बैठक का आयोजन किया। विभिन्न हिन्दू संगठनों से अपील की हमें एकजुट होकर रहना है पदाधिकारीगण मौजूद  । उन्हा ेंने यह भी कहा कि हम पंचजन्यम भारत के उदद ेश्य से सहमत हैं, उसमें प्रमुख रूप से  नारायणनन मिशन अध्यक्ष एम.एन. सदानंदन,भोपाल नायर समाज के जनरल सेकेट्री ए.जी.वल्लभन, अखिल भारत अयप्पा सेवा संगमभोपाल अध्यक्ष चार्टटेड एकाउन्टेंट एम.एन.जी. पिर्ल्लइ , भोपाल या श्रीमती आर्या नंदकुमार, मलयाली विश्वकर्मा सर्विस सा ेसायटी अध्यक्ष  शशिधरन, पंचजन्यम नेशनल वनिता सेकेट्री श्रीमती श्यामला सा ेमन, नेशनल सेकेट्री श्रीमती शम्मी हरीश, डॉ0 ब ्रीस त्रिपाठी, पंचजन्यम प्रदेश ज्वाईन्ट सेकेट्री श्रीमती प ्रसन्ना सा ेमराजन आ ैर अन्य ला ेग उपस्थित थ े । श्रीमती लीला विक्रमन ने मंगला गीतम गाया आ ैर पंचजन्यम भारत प ्रदेश क ेउपाध्यक्ष डॉ. मनी नायर न े सभी का े धन्यवाद देकर कृतज्ञता व्यक्त की । 

भवदीय 

पी.अनिल नायर 

नेशनल र्वाइ स चेयरमेन 

प ंचजन्यम भा ेपाल 

मा े. 9303136511 

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- पंचजन्यम भारतम राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया । Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com