सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- सेवा समर्पण अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी भोपाल (ग्रामीण) द्वारा, बैरसिया मे आयोजित वैचारिक प्रबोधन एवं बुध्दिजीवी सम्मेलन महावीर पैलेस में संपन्न हुआ ।
बैरसिया।। सेवा समर्पण अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी भोपाल (ग्रामीण) द्वारा, बैरसिया मे आयोजित वैचारिक प्रबोधन एवं बुध्दिजीवी सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा पंकज जोशी एवं बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के चलते सेवा समर्पण अभियान के अन्तर्गत सुशासन पर संबोधित किया, प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं और कार्य को जनता तक पहुँचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है नगर के प्रबुद्ध वर्ग की कार्यक्रम में हिस्सेदारी हो रही हैं कार्यक्रम में भाजपा जिला ग्रा. अध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई ने भी कार्यकर्तायों को संबोधित किया कुबेर सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम का संचालन किया इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, नेतागण एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment