सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- एमपी बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है जिसमें बैरसिया की निशा सेन ने फस्ट डिवीजन बनाया बढ़ाया मान।
बैरसिया।। मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में बैरसिया की निशा सेन ने 500 में से 371 अंक लेकर प्रथम रही आपको बता दे कि कॉमर्स संकाय में पढ़ने वाली निशा सेन नगर के शासकीय कन्या शाला स्कूल की छात्रा है जिनके पिता जगदीश सेन पेशे एक ऑटो ड्राईवर है जो कि नगर के वार्ड नंबर 17 में निवास करते है वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है माता सुनीता सेन गृहणी है और छात्रा निशा की इक्षा है कि वह खूब पढ़ाई करकर आगे चलकर एक अच्छी पोस्ट पर नोकरी पा कर अपने परिवार का सहयोग कर सके क्षेत्र के राजनेटिक और समाजिकजन एवं पारिवारिक लोगो ने निशा को सोशल मीडिया और प्रत्यक्ष रूप से बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
0 Comments:
Post a Comment