सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- धूमधाम से विदा हुई मातारानी आशीर्वाद दर्शन को उमड़ा जन सैलाब
बैरसिया।। हिन्दुउत्सव समिति के तत्वाधान में गुरुवार को रात्रि में दुर्गा विसर्जन चल समारोह गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाला गया।चल समारोह गुरुवार को रात्रि 10 बजे स्थानीय सांवलिया मन्दिर से मातारानी की पूजा अर्चना के बाद बैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्ग महावीर चौक चौपड़ बाजार बाल विहार शिवजी चौक शेरपुरा बस स्टैंड चौराह से होता हुआ विसर्जन घाट वाय नदी पहुंचा यहाँ मातारानी की पूजा अर्चना एवं महाआरती के बाद दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का शिलशिला शुरू हुआ जो शुक्रवार को देर तक चलता रहा
नगर के अनेक संगठनों ने पुष्प बर्षा कर किया स्वागत।
नगर के अनेक राजनीतिक धार्मिक व सामाजिक संगठनों सहित नगर की जनता ने मातारानी की पूजा अर्चना के बाद पुष्प बर्षा कर चल समारोह का स्वागत किया ।
आकर्षण का केन्द्र रहे
माँ दुर्गा के रथ चलित झांकिया ढोल नगाड़ों पर नृत्य करती युवाओ की टोली आकर्षण का केंद्र रही
आस्था सरकारी नियमो पर भारी पड़ती नजर आई
मातारानी की विदाई देखने जन मानस सड़को पर उतर आया जहाँ आस्था सरकारी नियमो पर भारी पड़ती नजर आई पुलिस प्रशासन हालांकि लोगो को भीड़ न लगाने की अपील करता रहा लेकिन लोग माता के दर्शनों को सड़कों पर निकलते रहे और विसर्जन घाट पर भी भक्तों की भीड़ देखी गई।
चल समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment