AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- भाजपा नेता राजेश रघुवंशी को एक्टिवा का उपहार, विधायक रामेश्वर शर्मा बोले ये है भाजपा का परिवार भाव
चौपड़ा में आयोजित दुर्गा उत्सव में विधायक रामेश्वर शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेश रघुवंशी को एक्टिवा भेंट की ज्ञात हो कि बिलखिरिया भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री रधुवंशी को एक्टिवा भेंट की गई है । इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि बजरंग दल से मेरे अभिन्न साथी हम सभी के प्रिय, निरंतर श्रीराम के काज में जुटे रहने वाले, समर्पित भाव से संगठन विस्तार में हर सम्भव प्रयास करने वाले भाजपा ज़िला ग्रामीण के ज़िला महामंत्री राजेश रघुवंशी जी को बिलखिरिया मंडल के कार्यकर्ताओ द्वारा गाड़ी भेंट की गयी है . श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसा दल है जहाँ यह पारिवारिक भाव देखने को मिलता है. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजू राजपूत, अशोक मीना, शेरू मीना, प्रशांत ठाकुर, ब्रजेश लोधी सहित अन्य उपस्थित रहे ।
0 Comments:
Post a Comment