सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- बैरसिया कायस्त समाज ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर उनके चित्रो पर माल्यार्पण कर मनाई।
बैरसिया।। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैरसिया इकाई द्वारा कायस्त समाज सामुदायिक भवन बैरसिया में राष्ट्रपिता महात्मा ग़ांधी एवं महापुरुष लालबहादुर शास्त्री के चित्रो पर माल्यर्पण कर सभी ने गांधी एवं शास्त्री के बताये मार्ग पर सदैव चलने का संकल्प लिया तथा दोनों महापुरुषों को याद किया कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन पुरुषोत्तम सक्सेना, शिवनारायण सक्सेना,वेद प्रकाश श्रीवास्तव, कैलाश नारायण सक्सेना, दिनेश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव,दिनेश श्रीवास्तव,एडवोकेट राजीव श्रीवास्तव,एडवोकेट बृजेश सक्सेना, मनीष सक्सेना, पुनीत सक्सेना सहित सामाजिक लोग उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment