सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- संगीतमय श्रीमद भागवत के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव में जमकर झूमे श्रद्धालु
बैरासिया।। श्रमजीवी पत्रकार संघ बैरसिया के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा एवं पत्रकार आशीष शर्मा द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन कथा बाचक पंडित दीपक उपाध्याय ने गजेन्द्र मोक्ष वामन अवतार के साथ कृष्ण जन्म की कथा सुनाई कथा बाचक पंडित दीपक उपाध्याय ने गजेन्द्र मोक्ष की कथा को विस्तार से समझते हुए कहा कि गजेन्द्र मोक्ष स्त्रोत के पहले श्लोक में हमे यह शिक्षा मिलती है कि प्रभु का स्मरण भक्ति कभी व्यर्थ नही जाती क्योकि गजेन्द्र ने जो प्रार्थना पिछले जन्म में सीखी थी उसी प्रार्थना के कारण उसका कल्याण हुआ वह भी जब उसका देह अहंकार मिट गया जो मनुष्य अहंकार रहित हो जाता है उसे भगवत प्राप्ति हो जाती है पंडित दीपक उपाध्याय ने वामन अवतार की कथा सुनाते हुए कहा कि जब मानव दानी हो जाता है तब भगवान स्वयं याचक बनकर आ जाते है और चरण कमल से कल्याण करते है द्वारपाल बनकर उसकी रक्षा करते है कथा में भक्त पहले दिन से ही आंनद में डूबकर भजनों में झूमते एवं नाचते नजर आरहे है कृष्ण जन्म का मनाया जश्न जैसे ही कथा के दौरान कृष्ण जन्म हुआ पूरा पंडाल जयकारों से गुंजायमान होने लगा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की कथा बाचक पंडित दीपक उपाध्याय ने कहा कि प्रभु के आते ही माया मोह के बंधन टूट जाते है और संसार रूपी कारागार से मुक्ति मिल जाती है मनुष्य भक्ति रूपी जमना में आकंठ निमग्न हो जाता है कथा के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव और भजनों पर श्रद्धालु जमकर नाचे भगवान कृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया श्रद्धालुओ ने एक दूसरे को कृष्ण जन्म की बधाईया दी इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
0 Comments:
Post a Comment