728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- अब बेरसिया सिविल हॉस्पिटल में भी चालू की जा सकेंगी दंत चिकित्सकीय सेवाए

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233 

बैरसिया :- अब बेरसिया सिविल हॉस्पिटल में भी चालू की जा सकेंगी दंत चिकित्सकीय सेवाए 


बैरसिया।। मध्यप्रदेश एनएचएम की डेंटल सर्जन की लिखित परीक्षा में एमपी में टाप करके 1st रैंक लाकर एम पी मैं पहला स्थान प्राप्त करने वाले डॉक्टर मनोज विश्वकर्मा ने सेवाए देने के लिए चुना है सिविल अस्पताल बैरसिया को बैरसिया में डॉक्टर मनोज विश्वकर्मा कोरोनाकाल में अपनी जान पे खेलकर सेवाए दे चुके है इसके लिए उनको कोरोना योद्धा का खिताब भी मिल चुका है अक्सर सोचा जाता है कि हैं की टॉप करने वाले डॉक्टर अपनी सेवाए बड़े शहरों के हॉस्पिटल में ही देना चाहते है

डॉक्टर मनोज विश्वकर्मा ने सिविल अस्पताल बैरसिया का चयन करके इस सोच को गलत साबित कर दिया है उनसे हुई मुलाकात में उन्होंने हमको बताया कि वो बेरसिया में जन्मे है तो 

बेरसिया के लोगो को चिकित्सिकीय सेवाए प्रदान करने में उनको खुशी मिलती है और बेरसिया से उनका लगाव ही उनको यहां खीच लाया है

सिविल अस्पताल बैरसिया में सेवाएं देने में वह अपने आपको गौरववान्तित महसूस कर रहे है

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

1 Comments:

Item Reviewed: बैरसिया :- अब बेरसिया सिविल हॉस्पिटल में भी चालू की जा सकेंगी दंत चिकित्सकीय सेवाए Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com