AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- आधुनिक भारत के शिल्पकार नरेंद्र मोदी जी का हर फैसला देशहित में होता है बापू के हर सपने को पूरा कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
*गांधी जयंती पर 71 शिल्पकारों को खादी सुत की माला पहनाकर एंव गांधी के चित्र का स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर गुरुनानक मण्डल द्वारा मोतिया तालाब पर स्वच्छता अभियान कर 2 नेत्रहीन बुनकर ,8धानुक , 3वंशकार, 10माटी कला ,15केश शिल्पी,15कारपेंटर एंव 18खादी से अन्य वस्तुएं बनाने वाले कुल 71 शिल्पकारों का खादी सूत की माला पहनाकर एंव गांधी जी के चित्र का स्मृति भेंट कर उनका सम्मान किया, इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने कहा कारीगरों एवं शिल्पकारों ने कोरोना महामारी के दौरान भी अपना कार्य जारी रखा। वर्तमान में महात्मा गांधी जी के सपने को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ तथा ‘वोकल फॉर लोकल’ का एक भरोसेमंद ब्रांड को भारत मे स्थापित किया है वहीं कारीगरों तथा शिल्पकारों की स्वदेशी विरासत के संवर्धन की दिशा में केंद्र सरकार एंव मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार कार्य कर रही है । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा आधुनिक भारत के शिल्पकार के रूप में विश्व में विख्यात , देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश के एक ऐसे दूरदर्शी नेता है, जिन्होंने हम सभी देशवासियों को 21वीं सदी के आधुनिक भारत के निर्माण का बहुत ही बेहतरीन शानदार सपना दिखाया और उसको पूरा भी किया। नरेंद्र मोदी जी ने अपने सपने को देश के धरातल पर मूर्तरूप देकर उतारने के लिए अपने प्रधानमंत्री के बहुत छोटे कार्यकाल में ही बहुत तेजी से युद्धस्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया है ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपने को पूरा करने हेतु हम सभी भारतवासीयो को भी भारत को मजबूत व आत्मनिर्भर करने हेतु वोकल फोर लोकल पर जोर देकर छोटे -छोटे शिल्पकारों से सामान क्रय करने का संकल्प लेना होगा । इस अवसर पर सत्यार्थ अग्रवाल,महेश मकवाना, अभय पंडित , पृथ्वीराज , मनोज राठौर,विष्णु राजपूत, यतीन मकवाना, शारदा प्रसाद बम्मन, मुकेश सोलंकी, अजय प्रजापति, सुनील सराठे,सुनील नीलकंठ, भगवनदास ढालिया, राजा शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, महेंद्र कटकोले,दीपचंद तिवारी,रजत खैतवास, उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment