728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- हायर सेकेंडरी की परीक्षा में फस्ट डिवीजन आई निशा सेन का सामाजिक संस्थायो कोचिंग संस्था और राजनीतिक लोगो ने किया सम्मान।

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233 

बैरसिया :- हायर सेकेंडरी की परीक्षा में फस्ट डिवीजन आई निशा सेन का सामाजिक संस्थायो कोचिंग संस्था और राजनीतिक लोगो ने किया सम्मान।


बैरसिया।। मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में बैरसिया की निशा सेन ने 500 में से 371  अंक लेकर प्रथम रही छात्रा निशा ने इसका श्रेय अपने माता पिता और अपने कोंचिंग संस्थान के के कामर्स एण्ड आर्ट्स कोंचिंग के गुरु कमलेश सर को दिया आपको बता दे कि केके कॉमर्स एण्ड आर्ट्स कोचिंग क्लासेज नगर में स्थित जो कि पिछले 10 वर्षों से नगर में कॉमर्स के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते आ रहे हैं कई छात्रों ने संस्थान में अध्ययन करते हुए बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया संचालक ने बताया कि संस्थान कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान रखता है मासिक टेस्ट कैरियर मार्गदर्शन बोर्ड परीक्षाओं की विशेष तैयारी करवाता है साथ ही पूर्ण अनुशासन पर विशेष ध्यान रखता है वही कांग्रेस कमेटी की महिला कंग्रेस सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमारी सुंदरलाल केवट ने भी छात्रा निशा का पुष्प गुच्छ और 2100 रुपए देकर सम्मान किया है वही सेन समाज के लोगो ने भी छात्रा निशा का पुष्पगुच्छ भेट कर बधाई शुभकामनाए प्रेसित कर उज्वल भविष्य की कामना की है कॉमर्स संकाय में पढ़ने वाली निशा सेन जिनके पिता जगदीश सेन पेशे से एक ऑटो ड्राईवर है जो कि नगर के वार्ड नंबर 17 में निवास करते है वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है माता सुनीता सेन गृहणी है और छात्रा निशा की इक्षा है कि वह खूब पढ़ाई कर आगे चलकर एक अच्छी पोस्ट पर नोकरी पा कर अपने परिवार का सहयोग कर सके निशा का सपना आईपीएस अधिकारी बनने का है इस मौके पर क्षेत्र के राजनेटिक और समाजिकजन एवं पारिवारिक लोगो ने निशा को सोशल मीडिया और प्रत्यक्ष रूप से बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है प्रदेश में पहले संक्रमण की वजह से विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे जिनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की थी वही रिजल्ट घोषित होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करेगा।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- हायर सेकेंडरी की परीक्षा में फस्ट डिवीजन आई निशा सेन का सामाजिक संस्थायो कोचिंग संस्था और राजनीतिक लोगो ने किया सम्मान। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com