AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बैरागढ़ शिविल हॉस्पिटल में हुआ T.B प्रिवेंटिव थैरेपी सेन्टर उद्घाटन भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने किया उद्घाटन।
भोपाल कलेक्टर के साथ भोपाल डीआईजी इरशाद वली भी रहे मौजूद।भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया आज बैरागढ़ के सिविल हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी सेन्टर का उद्घाटन किया,
भोपाल कलेक्टर के साथ भोपाल डीआईजी इरशाद वली भी मौजूद रहे। भोपाल कलेक्टर ने टीबी मरीजों के साथ रहने वाले परिजनों में टीबी की रोकथाम के लिए दवाई का भी वितरण किया। राष्ट्रीय रिवाईसड टीबी कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत देश भर के अस्पतालों में टीबी कंट्रोल के लिए T.B प्रिवेंटिव थैरेपी सेन्टर बनाये जा रहे हैं। जिसमें टीवी के लक्षण दिखने पर मरीज की शुरुआती जांच और इलाज किया जाएगा। कार्यक्रम में भोपाल कलेक्टर, भोपाल डीआईजी के साथ सीएमएचओ एवं सिविल हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment