728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- भोजपुरी समाज के लोक आस्था का महापर्व आगामी 10 नवंबर 2021 छठ पूजा महापर्व के तैयारियों को लेकर

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :-  भोजपुरी समाज के लोक आस्था का महापर्व आगामी 10 नवंबर 2021 छठ पूजा महापर्व  के तैयारियों को लेकर के श्रीमती कृष्णा गौर  ने अपने बंगले पर भोजपुरी समाज के विभिन्न संगठनों के प्रमुख एवं प्रभारी  एवं नगर निगम अधिकारीगण सामूहिक रुप से बैठक हुई ।


श्रीमती कृष्णा गौर ने  कहां के भोजपुरी समाज के लोग अत्याधिक संख्या में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में लोग निवासरत है  छठ पूजा महापर्व गोविंदपुरा में मुख्य रुप से  25 स्थानों पर छठ पूजा महापर्व आयोजन होगा आगामी छठ पूजा के पूर्व उन्होंने समस्त कार्य करने के आदेश दिए इस अवसर पर घाट की साफ सफाई चेंजिंग रूम गोताखोर  कुंड अथवा घाट की मरम्मत रंग रोगन विद्युत साज-सज्जा घाट पर पुलिस व्यवस्था घाट पर डॉक्टर की टीम  पीने की पानी की व्यवस्था

 इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे अहिरवार गणेश राम नगर पूर्व पार्षद गण एवं भोजपुरी समाज के कुंवर प्रसाद राजेश्वर सिंह सत्येंद्र कुमार पुरुषोत्तम सिंह कौशल झा सुरेंद्र पंडित रमेश भगत सैनी कमलेश पंडित संजय झा

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- भोजपुरी समाज के लोक आस्था का महापर्व आगामी 10 नवंबर 2021 छठ पूजा महापर्व के तैयारियों को लेकर Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com