सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- रामलीला कमेटी के तत्वधान में 40 फिट रावण के पुतले का हुआ दहन।
बैरसिया।। राजधानी भोपाल के बैरसिया में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसके पूर्व तैयारियां पूर्ण कर शुक्रवार शाम नगर के बीच स्थित दशहरा मैदान में स्थित रावण के पुतले का दहन किया गया विगत 9दिनों से चली आ रही रामलीला के आज दसवें दिन रावण का दहन किया गया जिसकी शोभायात्रा नगर के बाल बिहार से राम दरबार की शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई दसहरा मैदान पर पहुँची जहाँ आकर्षक आतिशबाजी की गई
और उसके पश्चात परंपरा अनुसार पूजा अर्चना कर भगवान राम बने कलाकार ने करीब 40 फिट के रावण के पुतले का दहन किया दशानन अपने 10 सिरों के साथ हाथों में तलवार व ढाल लिए प्रभु श्री राम से युद्ध करने युद्ध के मैदान में उतरें जहाँ प्रभु श्रीराम के विशालकाय पुतले द्वारा रावण से युद्ध का सजीव चित्रण देखने को मिला कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से की गई व्यवस्था परंपरा अनुसार इस वर्ष दशहरे का त्यौहार पूरे उत्साह उमंग एवं भव्यता के साथ मनाया गया कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में ही दसहरा मैदान में आमंत्रितों को प्रवेश दिया गया था उस पास के गाँव से भी लोग रावण दहन देखने लोग पहुँचे रावण दहन पश्चात श्री राम की भव्य विजय यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकली जिसका नगर के धर्मप्रेमी बंधुयों ने पूजा अर्चना कर स्वागत किया इस अवसर पर राजनीतिक पार्टियों के नेतागण, रामलीला कमेटी के सदस्य , हिन्दू उत्सव समिति सदस्य, सहित धर्म प्रेमी जनता मौजूद रही।
Happy. Dashera
ReplyDelete