728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- जय श्री राम युवा सेवा संस्थान द्वारा अमर सहिद भगतसिंह की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233 


बैरसिया :- जय श्री राम युवा सेवा संस्थान द्वारा अमर सहिद भगतसिंह की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की 


बैरसिया।। जय श्री राम युवा सेवा संस्थान द्वारा नगर के दुर्गा चौक में अमर शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई युवा नेता अभिषेक मालवीय (गट्टू) ने कहा, अशोक सिंघल हिंदुत्व का वह फायर ब्रांड नाम है जिसने राम जन्मभूमि आंदोलन को जन्म दिया जिसने 1964 में हिंदू नेताओं को साथ लेकर विश्व हिंदू परिषद नाम का संगठन खड़ा किया, उन्होंने यह भी बताया, जिंदगी तो अपने दम पर जी जाती है कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं यह विचार हैं क्रांतिकारी अमर शहीद सरदार भगत सिंह के वे कहा करते थे अगर सुनने वाला बहरा हो तो हमारी आवाज में दम होना चाहिए देश में क्रांति लाना हो तो अकेले इंसान से नहीं बल्कि सबको मिलकर काम करना चाहिए ऐसे जांबाज विचारों वाले सरदार भगत सिंह को कौन नहीं जानता जब भी अमर सरदार भगत सिंह का नाम लिया जाता है तो दिल में इनके लिए अपार श्रद्धा उमड़ जाती है और सिर सम्मान से झुक जाता है आज शहीद भगत सिंह की जयंती पर गर्व पूर्ण करते हुए सभी लोगों ने उनके छाया चित्रों पर पुष्प माला पहनाकर उनको नमन किया 

इस अवसर पर जेएसआर ग्रुप के सभी सदस्य एवं नगर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- जय श्री राम युवा सेवा संस्थान द्वारा अमर सहिद भगतसिंह की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com