सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- बैरसिया उत्सव नगरी की रामलीला कमेटी की कार्यकारिणी अध्यक्ष ने की घोषणा।
बैरसिया। उत्सव नगरी से जानी जाने वाली बैरसिया नगरी में करीब 153 वर्ष पुरानी श्री श्री 1008 गुरु ब्रह्मचारी ठडेश्वरी महाराज द्वारा स्थापित की गई श्री रामलीला कमेटी की 2021/22 की कार्यकारणी का अध्यक्ष जितेन्द्र साहू ने घोषणा जिसमें अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी गठित करते हुए रामलीला कमेटी का वरिष्ठय उपाध्यक्ष राजेश शर्मा महामंत्री सुशील रायकवार आनंद कोषाध्यक्ष धीरज गुप्ता उपाध्यक्ष राजेश साहू रवि जाटव सचिव अभिषेक मालवीय गट्टू यश साहू सन्नी संतोष साहू नूरी संगठन मंत्री आशू शर्मा रोहित अग्रवाल प्रवक्ता प्रेम कुशवाह सचिन शर्मा सह सचिव अंकित चौरसिया गौरव श्रीवाश रंजीत लोधी कार्यालय मंत्री राजेश रजक हल्के कुशवाह सोनू प्रजापति मीडिया प्रभारी कन्हैया साहू राजकुमार नामदेव कन्नू के नाम की घोषणा की है बैरसिया के समाजसेवी संस्थाओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर बधाई शुभकामनाए दी है साथ ही आशा कि है कि आगामी कार्यक्रमों को लेकर सभी पदाधिकारी अपने पदों कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए कमेटी की और से होने वाले आयोजनों सफल बनाने की और अग्रसर रहेंगे।
0 Comments:
Post a Comment