AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भोजपुरी एकता मंच ने 300 लोगों को टीकाकरण कराया।
भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद ने बताया कि जटखेड़ी आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज वार्ड नंबर 53 मैं 210 लोगों को टीकाकरण कराया गया एवं वार्ड नंबर 55 बागसेवनिया श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में 90 लोगों का टीकाकरण भोपाल जिला प्रशासन के सहयोग से हुआ इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे कोलार एसडीएम क्षितिज शर्मा तहसीलदार संतोष मूगदल पटवारी राजू पिथोड़े रमेश सैनी भगत सुरेंद्र पंडित राजकुमार महतो राजेश महतो कमलेश पंडित सरोज पंडित अरुण पंडित इत्यादि उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment