728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- पूर्व प्रोटेम स्पीकर एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया पंडित दीनदयाल रसोई का शुभारम्भ

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- पूर्व प्रोटेम स्पीकर एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया पंडित दीनदयाल रसोई का शुभारम्भ 


खुद भोजन परोसते दिखे रामेश्वर शर्मा कोलार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनी दीनदयाल रसोई में 10 रूपए में मिलेगा स्वादिष्ट भर पेट भोजन. यहाँ 25 लाख से रेन बसेरा, 30 लाख से सुलभ शौचालय का भी होगा निर्माण .10 रुपए में मिलेगा भर पेट भोजन, विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार में दीनदयाल रसोई का किया शुभारम्भ, 25 बिस्तरिय रेन बसेरा और सुलभ भी बनेगा श्रीराम के अस्तित्व को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस, जिस कांग्रेस ने कोर्ट में 40-40 वकीलों की फ़ौज श्रीराम के विरोध में खड़ी की जिस कांग्रेस की वजह से सृष्टि के पालन हार, त्रिलोकीनाथ जिनकी कृपा से करोड़ो लोगो को दो वक्त की रोटी मिलती हो जिनकी कृपा पात्र से आज लोगो को बड़े बड़े भवन नसीब है, उन्ही श्रीराम को कांग्रेस की वजह से वर्षो तक टेंट के नीचे रहना पड़ा और आज वही कांग्रेस जय जय श्रीराम कर रही है । यह बात हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने शनिवार को एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर कोलार के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नव निर्मित दीनदयाल रसोई के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कही  . विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत 17 लाख की लागत से निर्मित दीनदयाल रसोई का संचालन नगर निगम भोपाल द्वारा कराया जाएगा । विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप दीनदयाल रसोई से दोनों टाइम 10 रुपए में भर पेट भोजन मिलेगा । रसोई के समीप ही 25 लाख की लागत से 25 बिस्तरिय रेन बसेरा का भूमि पूजन यहाँ किया गया है जिससे सामुदायिक अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के परिवार जनों के भोजन के साथ साथ उनके रहने की व्यवस्था भी हो सकेगी । 



30 लाख से बनेगा सुलभ शौचालय


विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज से शुरू हुई पंडित दीनदयाल रसोई एवं निर्माणाधीन रैन बसेरा के समीप ही 30 लाख की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएगा । विधायक शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के आसपास जरूरतमंदों की सुगमता के लिए व्यवस्थाओं का विस्तार किया जाएगा । 30 करोड़ से बने सब स्टेशन का लोकार्पण 27 सितंबर को, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया को कोलार में निर्वाद विद्युत वितरण के लिए महाबड़िया में नव निर्मित 132 के वी उप केंद्र का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ई लोकार्पण के माध्यम से 27 सितम्बर को किया जाएगा । महाबड़िया केंद्र पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह एवं सांसद भोपाल साध्वी प्रज्ञा सिंह जी शामिल रहेंगी ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- पूर्व प्रोटेम स्पीकर एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया पंडित दीनदयाल रसोई का शुभारम्भ Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com